योगी सरकार की लिस्ट में नहीं है ताजमहल, राहुल गाँधी ने कसा तंज
Shortpedia
Content Team
यूपी के पर्यटन मंत्रालय की ओर से छपी बुकलेट में ताजमहल का नाम नहीं होने से विपक्ष ने इसे मुद्दा बना कर योगी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. इस बुकलेट में जहाँ गोरखधाम मंदिर, वाराणसी की गंगा आरती को स्थान मिला है, वहीं ताज महल का ज़िक्र भी नहीं है. हालाँकि यूपी सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है कि प्रो- पुअर पर्यटन योजना के तहत 156 करोड़ रूपए का प्रस्ताव ताजमहल और उससे जुड़े क्षेत्र के विकास के लिए वर्ल्ड बैंक से मिले है